शिवपुरी। पीएम जनमन अर्थात प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान केंद्र सरकार की एक पहल है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी )की सामाजिक आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है।
इस अभियान के तहत देशभर के 17 प्रदेशों के विभिन्न जिलों में पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों तक पहुँचने के लिए सुगम मार्ग, बिजली, हर घर नल से जल, पक्का आवास आदि सुविधाओं के अतिरिक्त आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पेंशन, खाद्यान्न पर्ची, पोषण आहार, पीएम किसान आदि योजनाओं का सेचुरेशन भी करना है। यह अभियान जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 नवंबर 2023 को शुरू किया गया था ।
पीएम जनमन अभियान मध्यप्रदेश के 24 जिलों (जिन जिलों में अतिपिछड़ी जनजाति जैसे बेगा, भारिया, सहरिया निवासरत है ) में संचालित है जिसमे शिवपुरी जिले ने आवास के लिए सर्वे से लेकर आवास पूर्णता तक उत्कृष्टता का परिचय दिया है, जैसा कि सभी को विदित है शिवपुरी विकासखंड की कलोथरा पंचायत के भागचंद्र आदिवासी ने देश का सवसे पहला पीएम जनमन आवास पूर्ण कर देश में शिवपुरी का नाम रोशन किया था जो हाल ही में 26 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलकर भी आएं है। इसके अतिरिक्त देश में सबसे पहले 1 हजार आवास पूर्ण, 5 हजार आवास पूर्ण और अब 10 हजार आवास पूर्ण किए हैं।
वर्तमान में 16 पीएम जन मन कॉलोनी जिले में प्रगतिरत हैं। शिवपुरी जिले में वर्तमान में 39357 पीएम जनमन आवास स्वीकृत है। जिला शिवपुरी का अगला लक्ष्य सभी स्वीकृत आवासों को दिसम्बर 2025 तक पूर्ण करना है ।
शिवपुरी जिले में सबसे अधिक आवास शिवपुरी जनपद ने 2287 आवास पूर्ण किये है इसके अतिरिक्त 1893 आवास पोहरी ने,बदरवास ने 1387, कोलारस ने 1291, पिछोर ने 1164, खनियाधाना 951, करेरा ने 630, नरवर ने 407 आवास पूर्ण किये है ।