SHIVPURI NEWS - चींटी की चाल से रेंग रहा है 1 हजार मिलियन का सीवर प्रोजेक्ट, सफलता पर संशय

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में 1 हजार मिलियन का प्रोजेक्ट सफेद हाथी बन चुका है,इस भारी भरकम राशि वाले प्रोजेक्ट की सफलता पर संशय के बादल मंडरा रहे है। सफलता का प्रथम संशय जिस काम के लिए 02 दिन की समय सीमा तय की थी उस काम को 7 दिन हो चुके है। पिछले 7 दिन से अस्पताल चौराहे से पोलोग्राउंड वाली रोड बंद है। इस रोड पर सीवर का काम चल रहा है। महज  महज 30 फीट की दूरी में सीवर लाइन मिलाने का काम ठेकेदार पूरा नहीं कर पाया।

जबकि शहर की मुख्य रोड बंद होने से न केवल शहर के लोगों को परेशानी आ रही है, बल्कि यहां पर जो दर्जनभर दुकानदार है, उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। पूरे दिन धुल का गुबार उड़ता है और इन दुकानों पर इसी कारण से ग्राहक तक नहीं आ रहे है, जबकि पीएचई विभाग ने एक प्रेस नोट जारी कर 29 जनवरी से शुरू हुए इस काम को 31 जनवरी तक पूरा करने की बात कही थी, लेकिन 4 फरवरी की शाम तक को भी यह काम अधूरा है।

तीन माह में होनी थी टेस्टिंग लाइन की 8 माह निकले

अधिकारियों की माने तो पीएचई ने सीवर लाइन बिछाने का काम किया है और अब टेस्टिंग होने के बाद पीएचई इस प्रोजेक्ट को नगर पालिका को सुपुर्द करेगी। तीन माह पहले टेस्टिंग का काम शुरू हुआ था और 8 जोन में यह काम पूरा होना है, लेकिन तीन माह गुजरने के बाद महज एक जोन का काम ही पूरा हो पाया है।

इस लिहाज से देखें तो एक साल से अधिक का समय तो टेस्टिंग में ही गुजर जाएगा। इसके बाद घर-घर कनेक्शन व शहर में जो स्थान सीवर लाइन डालने के लिए शेष रह गए है, वह काम भी होगा। कुल मिलाकर जो काम 14 साल से चल रहा है, वह आगामी दो साल बाद भी पूरा हो जाएगा, इसमें संशय बना हुआ है।

8 चरण में होनी थी टेस्टिंग,अभी प्रथम चरण पूर्ण नहीं

पहले चरण के लाइन टेस्टिंग के काम में विष्णु मंदिर से लेकर करबला तक को शामिल किया गया था, लेकिन विष्णु मंदिर के पास चैंबर में कुछ फंस जाने से पानी का करबला तक पहुंचना नहीं हो पा रहा था। अब इस काम के लिए एक मशीन को बुलाया गया है और यह मशीन भी 8 दिन में आ पाई है।

ऐसे में अब पहले चरण में जो काम अधूरा रह गया है, पहले वह पूरा होगा, फिर कहीं जाकर आगे का काम पूरा होगा। स्थिति यह है कि करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी न तो यह काम पूरा हो पा रहा और आगे चलकर इस प्रोजेक्ट से शहर के लोगों को लाभ मिलेगा या नहीं, यह भी भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है। सूत्रों की मानें तो कई इंजीनियर तो इस पूरे प्रोजेक्ट को नाम न छापने की शर्त पर फेल बता दिया है।

यह बोले दुकानदार
दो दिन की बोलकर 7 दिन हो गए, लेकिन यह सीवर लाइन मिलाने का काम पूरा नहीं हो पाया है। बात करते हैं तो बोलते है कि बस काम पूरा होने वाला है। इस कारण से हमारी दुकान पर ग्राहक भी नहीं आ पा रहे। दिन भर मिट्टी उड़ती रहती है। कोई सुनने वाला नहीं है।
गणेश राठौर, दुकानदार

यह बोले जिम्मेदार
नगर पालिका कार्यालय के पास वाला काम तो आज पूरा हो गया होगा। दूसरे हिस्से का काम है तो वह तो नाले में मशीन उतारकर होगा। रोड तो चालू हो जाएगी। बाकी टेस्टिंग के पहले चरण का काम हो चुका है। 8 जोन में टेस्टिंग का काम पूरा होना है। हम उसे जल्दी करवाने का पूरा प्रयास कर रहे है।
एलपी सिंह. कार्यपालन यंत्री पीएचई