SHIVPURI में सेना का ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान क्रैश,पायलट सुरक्षित

Bhopal Samachar

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के सीहोर थाना सीमा में आने वाले देहरेटा सानी गांव में आज दोपहर के बाद सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया है। वर्तमान समय मे किसान फसलों में पानी दे रहे है,हेलीकॉप्टर क्रेश होने के बाद तेज धमाका हुआ और हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इस घटना में दोनो पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। और घायल पायलेटो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।


बताया जा रहा है कि यह ट्विन-सीटर मिराज 2000 लड़ाकू विमान है, जो क्रैश होकर खेतों में जा गिरा। घटना के बाद हेलीकॉप्टर जलकर खाक हो गया है।  गनीमत यह रही कि दोनों पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि दोनों पायलटों ने ग्रामीण इलाके में मौजूद घरों को बचाते हुए खाली जगह पर लैंडिंग कराने की पूरी कोशिश की थी. जहां खेत में जाकर हेलीकॉप्टर गिर गया।