शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के बड़ोदी क्षेत्र से मिल रही है जहां एक कार में लगे एलपीजी सिलेंडर में आग भड़क गई,सिलेंडर में भड़की आग ने कार और पास खड़ी एक स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया था आग की चपेट में आने से दो लोग झुलस भी गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कार और स्कूटी में भड़की आग पर काबू पाया। कार में आग किन कारणों से लगी इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं।
जानकारी के अनुसार बड़ौदी के रहने वाले विकास तिवारी 40 साल ने बताया कि पुरानी शिवपुरी के रहने वाले उसके परिचित सतीश जैन उम्र 55 साल अपनी कार से उसके घर आए हुए थे। वह कार के पिछले हिस्से में लगे स्पीकर को ठीक कर रहा था और सतीश कार में बैठे थे। तभी अचानक से कार की डिग्गी में लगे एलपीजी गैस सिलेंडर में आग भड़क गई थी।
जिससे दोनों आग की चपेट में आकर झुलस गए थे। परिजनों ने लाकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं सूचना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड पहुंच गई थी। जिनके द्वारा आग पर काबू पाया गया। आगजनी की इस घटना में सतीश जैन की कार और उनकी एक स्कूटी जलकर खाक हो गई।