JCI डायनेमिक ने दिव्यांग मूक बधिर बच्चो की साथ मनाई बसंत पंचमी - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अपनों से दूर रहकर सीडब्ल्यूएमएस छात्रावास में मूकबधिर, दिव्यांग व अति विशिष्ट बच्चों के बीच पहुंचकर समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा सेवा कार्य करते हुए बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया।

इस दौरान संस्था अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर व सचिव जेसी हिमांशी पाराशर के द्वारा अपने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर इन बच्चों की सेवा की गई और इनकी प्रतिभा निखारने के लिए बच्चों के बीच ही ड्राइंग प्रतियोगिता भी हुई, इसके साथ ही बच्चों को आवश्यक सामग्री का वितरण संस्था की ओर से किया गया।

जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर व सचिव जेसी हिमांशी पाराशर ने संयुक्त रूप से बताया कि ऋतुराज बसंत के आगन के साथ ही बसंत पंचमी के उत्सव का भव्य आयोजन जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक द्वारा स्थानीय फतेहपुर स्थित दिव्यांग, मूक, बधिर एवं विशिष्ट बच्चों के साथ उनके सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में मिलकर किया गया।

जिसमें संस्था ने सभी बच्चों के साथ सरस्वती पूजन कर, सरस्वती वंदना गायन की, साथ ही बच्चों को कई स्टेशनरी सामग्री बांटी गई जिसमें जैसे ड्राइंग बुक, पेन, स्केच, पहाड़ा, नोट बुक, पेंसिल ड्राइंग बॉक्स, पढ़ने की किताब, खान-पान सामग्री में बच्चों को बिस्कुट, नमकीन, टॉफी, वेफर्स, बांटे गए। सभी बच्चों के साथ ड्राइंग करवाई गई और विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए, साथ ही बच्चों को स्वल्प आहार भी कराया गया।

इस तरह बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मिलकर सभी ने इन बच्चों के साथ बसंत पंचमी का उत्सव मनाया और बच्चों में खुशियां बांटी गई। इस प्रोग्राम में संस्था अध्यक्ष-सचिव के साथ-साथ पास्ट प्रेसिडेंट जेसी अनु मित्तल, जेसी वीना गोलीयां, जेसी आशना हरियाणी, जेसी सीमा वर्मा, जेसी दीपा चौधरी, एवं संस्था की अध्यक्ष संगीता चोहान उपस्थिति रही। अंत में सचिव हिमांशी पाराशर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।