ITM अस्पताल एवं महाविद्यालय में रिसर्च सेंटर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति ने निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया। ग्वालियर आई टी एम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर से आए हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आंतरिक चिकित्सा परामर्श ब्लड प्रेशर जांच शुगर जैसी जांच शिविर में मौजूद मरीजों की डॉक्टरों ने की मरीजों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइव परामर्श भी दिया गया।

इस शिविर में क्षेत्र से आय हुए मरीजों में बच्चे,युवा,महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। शिविर में जनभागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता और प्राचार्य के साथ समिति के सदस्य और महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने मरीजों का सहयोग कर रजिस्ट्रेशन से लेकर डॉक्टर से परामर्श दिलवाने का कार्य बखूबी निभाया इस शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ छात्रों के अंदर सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी की चेतना को जगाना था।