GWALIOR MELA के कारण शिवपुरी की ट्रैफिक अनकंट्रोल,पढ़िए क्यों

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर का ट्रैफिक की व्यवस्था सडको से उतरी हुई है,ट्रैफिक अनकंट्रोल है,शिवपुरी शहर के मुख्य चौराहों पर मनमर्जी के हिसाब से लोग चल रहे है। कारण सिर्फ एक बढ़ते वाहनों के अनुपात से यातायात कर्मी कम है। ऊपर से ग्वालियर के मेले में भी शिवपुरी के 10 यातायत कर्मियो के ड्यूटी लगी है,अब केवल 20 यातायात कर्मियों पर शिवपुरी शहर का लोड है। 10 यातायात कर्मियों की ड्यूटी मेले में लग जाने के कारण कई ट्रैफिक पॉइंट सूने है।

सडको पर मनमर्जी से वाहन पार्क होने से सड़क की सिकुडी

शिवपुरी की सड़कों पर दुकानदारों के अस्थाई अतिक्रमण करने और आमजन के सडक पर वाहन पार्क करने के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है। शहर के मुख्य बाजार वाले मार्ग पर ट्रैफिक अधिक रहता है,वहां बाजार होने के कारण व्यापारी भी अपनी आधी से अधिक दुकानें सड़क पर सजा देते है,जहां वाहन खडे होने की जगह होती है वहां दुकानदार अपना सामान रख लेते है इस कारण इस बाजार में आने वाले ग्राहक अपना वाहन सडक पर ही खडा कर देते है जिससे सडक की चौडाई घटकर आधी हो जाती है,इस स्थिति में सड़क से निकलने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पडता है।

यह रहता है अस्पताल चौराहे का हाल

शिवपुरी शहर का अस्पताल चौराहा शहर की मुख्य चौराहा है,यह चौराहा शहर की 4 मुख्य सड़कों केा जोडता है,इस चौराहे से कोर्ट रोड जुडता है जो शहर का मुख्य मार्ग है। कोर्ट रोड पर बाजार सहित सरकारी कार्यालय,न्यायालय के कर्मचारी,वकील,कलेक्टर सहित अन्य सभी विभागो के कर्मचारी सहित अस्पताल में जाने वाले लोगों का लोड को झेलता है। यह ट्रैफिक कर्मी की ड्यूटी होती है,लेकिन इस चौराहे पर हमेशा जाम के हालात मिलते है।

गुरुद्वारा चौराहा की रेड-ग्रीन और हरी बत्ती बिगडी

शहर का व्यस्तम चौराहा और शहर की में सबसे पहले ट्रैफिक सिग्नल लगने वाला चौराहा है। इस चौराहे से राजेश्वरी रोड और पुरानी शिवपुरी का ट्रैफिक लोड रहता है साथ में शहर की मुख्य मार्ग थीम रोड के ट्रैफिक का दबाव रहता है,पिछले कई दिनो से इस चौराहे की बत्ती बिगडी हुई है,इस चौराहे से स्कूली बस भी क्रॉस करती है। यहां बत्ती बंद होने के कारण ट्रैफिक संतुलित रहता है इस कारण यहां हल्का फुल्का जाम भी लगा रहता है।

माधव चौक चौराहा,अपने आप सबसे अधिक लोड

शिवपुरी का मुख्य चौराहा माधव चौक चौराहा है इस चौराहे पर शहर का सबसे अधिक ट्रैफिक रहता है। इस चौराहे से शहर के मुख्य बाजार,कोर्ट रोड,सदर बाजार,धर्मशाला रोड सहित शहर की कई कॉलोनियों में निवास करने वाले लोग गुजरते है वही दूसरी ओर फिजीकल,छत्री रोड और पुरानी शिवपुरी की ओर जाने वाले लोग भी माधव चौक चौराहे को पास करते है वही ,शहर की मध्य से निकली थीम रोड के ट्रैफिक का लोड भी इसी चौराहे पर है।

इस चौराहे पर यातायात कर्मी रहते है। इस चौराहे दोनों ओर बडे बडे फुटफाथ है,इस चौराहे के 3 और 3 पार्क है,यह पार्क अतिक्रमण की चपेट मे है,इनमे से दो पार्को पर चाय की दुकान वालो की कब्जा है वही एक पार्क में छोटी छोटी दुकानें हैं वही शिवपुरी टॉकीज की ओर शहर के मजदूर वर्ग दोपहर तक अपना कब्जा जमाए रहते है वही आटो स्टैंड भी इसी ओर है। शहर का सबसे अधिक चौड़ा क्षेत्र होने के कारण पार्किंग और अस्थाई अतिक्रमण के कारण यह चौराहा संकुचित हो जाता है। वही पार्किंग होने वाले वाहन इस चौराहे को और अधिक सुकुडा देते है।
 
इस संबंध में शिवपुरी यातायात निरीक्षण रणवीर सिंह यादव का कहना है कि हमारे पास पूरा वाल 30 जवानों का है। वर्तमान में 10 मेला ड्यूटी में गए हुए हैं। तीन नाके और चार प्वाइंट पर तैनात हैं। चार पुलिसकर्मी ऑफिस ड्यूटी पर रहते हैं। शिफ्टों में जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है। ट्रैफिक सिग्नल का प्रस्ताव हम भेज चुके हैं, लेकिन अभी इसमें कुछ अपडेट नहीं है। ट्रैफिक सिग्नल नगर पालिका के हैंडओवर हैं, उनके रखरखाव की जिम्मेदारी नपा के पास ही है। मेले से फोर्स के लौटने के बाद हम और फोर्स की मांग करेंगे। जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।