GIS BHOPAL - ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शिवपुरी के व्यापारियो ने कराया ​रजिस्ट्रेशन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में धीरे-धीरे कई औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो रही हैं। कई उद्योगपतियों द्वारा निवेश किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की नीति और उद्देश्य भी यही है कि प्रदेश का औद्योगिक विकास हो। शिवपुरी जिले में भी औद्योगिक निवेश में बड़ी संभावनाएं हैं। यह बात बैठक के दौरान कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने उद्योगपतियों से कही। बैठक में जिले में उद्योगों की स्थापना एवं संचालन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई और इसके अलावा उद्योगपतियों से सुझाव भी लिए गए।

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक संदीप उईके द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए शासन की नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अभी 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में उद्योगपति शामिल होंगे। जिले से भी कई उद्यमियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

बैठक में शिवपुरी के युवा उद्यमी निखिल जैन ने बताया कि उनके यूनिट द्वारा एम सैंड प्रोडक्शन किया जा रहा है जिस पर पीएम आवास योजना में सेंड का उपयोग पर उनके द्वारा 10 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया गया है।

आईएफएफडी यूनिट शिवपुरी की मैनेजर द्वारा बताया गया कि आईएफएफडी द्वारा कपड़े को रिसाइकल करके रीयूज करने के प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है, जिससे हम प्रदूषण पर भी नियंत्रण कर सकते हैं। इसके अलावा करेरा में उद्योगपतियों द्वारा एप्रोच रोड और लाइट की समस्या के बारे में बताया गया इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।