Eastern Heights School के डायरेक्टर के घर के 02 लॉक तोडे और 80 लाख की चोरी - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के Eastern Heights School के संचालक सुबोध अरोरा के घर रविवार-सोमवार की रात हथियारबंद बदमाशो ने बडी चोरी को अंजाम दिया है। चोरो ने चौकीदार की मारपीट कर बांध दिया और घर से 80 लाख की चोरी कर ली। चौकीदार ने किसी तरह अपने आप को बंधन से मुक्त कराया और दीवार फांद कर गली में पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद घर में घुसे बदमाश फरार हो गए। घर में घुसते हुए बदमाश कैमरो में भी कैद हुए है।

रात ढाई बजे मेट गेट का कुंदे को तोडा

सिद्धेश्वर कॉलोनी में निवास करने वाले सुबोध अरोरा ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि उनके भांजे की शादी ओरछा मे थी इस कारण पूरा परिवार आरेछा गया था। घर पर उनका चौकीदार और उसकी पत्नी ही थी।

रात के लगभग ढाई बजे घर के मेन गेट पर लगे कुंदे को हथियार धारी बदमाशों ने तोड दिया और घर के लॉन में प्रवेश कर गए। लगभग 50 मीटर चलने के बाद सुबोध आरोरा की कोठी में चौकीदार का रूम है आहट सुनने के बाद चौकीदार बाबूलाल आदिवासी जाग गया,चोरो ने सीधे उसकी मारपीट करना शुरू कर दी और उसे रस्सियो से बांध दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने चौकीदार की पत्नी पर रजाई डाल दी और गोली मारने की धमकी देते हुए मोबाइल जब्त कर लिया।

कोठी के गेट का भी कुंदा तोडा

चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है,चोर संख्या में 6 दिख रहे है सभी ने अपने चेहरों पर नकाब बांध रखे थे। 2 चोरो की पीठ पर बैग भी टंगा था। चोरो कोठी के गेट तोडकर प्रवेश कर गए और दूसरी मंजिल पर स्थित कमरो में खोजबीन शुरू कर दी। चोरो को एक कमरे के बने कवर्ड में डायमंड और सोने के गहनों में मिल गए।

इधर चौकीदार ने अपने आप को किया बंधक मुक्त

घर में घुसे चोर रैकी कर रहे थे उसी समय चौकीदार बाबूलाल आदिवासी ने अपने आप को किसी तरह बंधक मुक्त कर लिया,और कोठी की दीवार फलांगकर गली में पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि चौकीदार का शोर सुनकर हथियार धारी बदमाश भाग खड़े हुए। दीवार को फलागंते समय चौकीदार बाबूलाल के पैर में चोट भी आई है।

घटना के बाद सुबोध आरोरा को फोन किया

सुबोध आरोरा ने बताया कि हम सभी शादी में थे इस घटना के बाद रात 3 बजे मुझे चौकीदार ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मैने डायल 100 को कॉल कर पूरे मामले की सूचना दी। रात में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

चौकीदार बोला- हथियारों से लैस थे बदमाश

इधर, चौकीदार रामबाबू आदिवासी ने बताया कि सभी बदमाश हथियारों से लैस थे। पहले उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दोनों को बंधक बनाया और उसके रस्सी से उसके हाथ बांध दिए। फिजिकल थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

बंधन नही खुलते तो ओर बडी चोरी हो सकती थी

अगर चौकीदार के बंधन समय पर नहीं खोल पता तो यह 70 से 80 लाख चोरी की रकम बड सकती थी। चोर कुछ ही देर घर पर रुके थे।

लंबी चौड़ी पूछताछ की लिस्ट बनेगी

सुबोध अरोरा दो स्कूल के मालिक है दोनों ही स्कूल में लंबा चौडा स्टाफ है और कई बसे भी संचालित होती है। इस चोरी की रेकी की गई थी। चोरों को जानकारी थी आज सुबोध अरोरा घर नही थे। इस मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है अभी तक फिजिकल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नहीं की है।