YASH CONVENT SCHOOL BAIRAD में 9वीं क्लास की स्टूडेंट के साथ बलात्कार

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग बैराड़ थाना पुलिस ने   9वीं क्लास की स्टूडेंट के साथ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। स्टूडेंट ने बताया के उसके स्कूल मे ही पढने वाले 12वीं क्लास के स्टूडेंट ने बुलाया और उसके साथ गलत काम कर दिया।  भाई को मार देने की धमकी देकर, उस वक्त छात्रा को शांत करा दिया। इस घटना से छात्र की हिम्मत बढ़ गई और कोचिंग से लौटते वक्त छात्रा को फिर रोक लिया।

संग चलने के लिए जबरदस्ती करने लगा। लेकिन छात्रा ने इस बार हिम्मत जुटाकर विरोध किया और अपनी मां को सारी सच्चाई बता दी। बैराड़ थाना पुलिस ने 12वीं छात्र के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 12वीं का छात्र मेरे पास आया और बोला कि मेरे साथ चलो, कुछ काम है। मुझे स्कूल के खाली पड़े कमरे में ले गया जबरन गलत काम किया। धमकाते हुए बोला कि यह बात किसी को नहीं बताना, नहीं तो मैं तुम्हारे भाई को जान से मार दूंगा। इसलिए मैंने उस समय किसी को यह बात नहीं बताई। अब 30 दिसंबर की शाम 5 बजे मैं कोचिंग से घर लौट रही थी।

रास्ते में सुनार गली के पास 12वीं छात्र मिल गया और बोला कि तुम्हे मेरे पास दोबारा आना पड़ेगा। मुझे परेशान करने लगा, तब मैंने अगले दिन अपनी मां को सारी बात बताई। इसके बाद परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे। बैराड़ थाना टीआई विकास यादव ने बताया कक्षा 9वीं की छात्र अपनी मां के साथ पुलिस थाने आई थी।

पीड़ित छात्रा की रिपोर्ट पर नाबालिग छात्र के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले की विवेचना शुरू कर दी है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।