UIT-RGPV इंजीनियर कॉलेज के 3 छात्रों का जॉन डियर में हुआ चयन - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। यूआईटी आरजीपीवी शिवपुरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 3 छात्रों ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर जॉन डियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में स्थान हासिल किया है। ग्वालियर संभाग के शिवपुरी शहर में स्थित UIT RGPV, इस क्षेत्र का एकमात्र सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज है।


छात्रों को उद्योग की जरूरतों के अनुसार तैयार करने के लिए संस्थान समय-समय पर कार्यशालाओं और प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन करता है।संस्थान के छात्र अभिषेक वर्मा, विनोद जाटव और आदित्य जाटव का चयन जॉन डियर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर  श्री प्रियंक लोहिया ने प्लेसमेंट प्रक्रिया को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की। उन्होंने छात्रों को साक्षात्कार और तकनीकी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर एस. सी. चौबे ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का भी प्रमाण है।

संस्थान में कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी भी जारी है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री प्रियंक लोहिया की ओर से और भी कंपनियों से बातचीत हो रही है, और आने वाले समय में कई नई कंपनियों के प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेने की संभावना है। डायरेक्टर प्रो. एस.सी. चौबे के मार्गदर्शन में, आने वाले समय में और भी छात्रों के बेहतरीन पैकेज के साथ चयनित होने की संभावना है।