SHIVPURI NEWS - महिलाओं ने सरपंच के खिलाफ खोला मोर्चा, श्रीमंत सरकार को ज्ञापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सतनवाड़ा ग्राम पंचायत में निवास करने वाली महिलाओं ने सतनवाडा पंचायत के सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महिलाओं ने क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक शिकायती आवेदन सौंपा है,इस आवेदन के माध्यम से महिलाओं का कहना था कि सरपंच काम नही कराते है ओर सतनवाडा में कोई विकास नही हुआ है।
 
सतनवाड़ा कला के ग्राम वासियों ने 8 जनवरी 2024 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्राम की समस्याओं को लेकर एक आवेदन सौंपा हैं वहीं ग्रामीणों ने सिंधिया जी को बताया कि ग्राम पंचायत सतनवाड़ा की मुख्य सड़क लगभग 1 कि.मी. की है, जो राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलाइन से ग्राम को जाती है, उक्त सड़क की 2-3 साल से स्थिति इतनी खराब (सड़क में बहुत गड्ढे/सी.सी. उखड़ गई है) है कि ग्राम वासियों को उक्त सड़क पर पैदल चलने में तक भी कठनाई होती है।

नल जल सुविधा से वंचित ग्रामीण
श्रीमंत जी ग्राम में पानी की भी बहुत गंभीर समस्या है, ग्राम के सभी बस्ती में अभी तक नल+जल सुविधा नहीं है। जिस क्षेत्र में नल जल सुविधा है वहां भी समय पर पानी नहीं पहुंचता है। ग्राम की नल जल योजना इतनी खराब है कि ग्राम के लोग मजदूर गरीब एवं महिलाओं को पानी के लिए बहुत दूर दूर तक भटकना पड़ता है, एंव कुछ ग्रामवासियों को पानी के लिए मोल टैंकर डलवाने पर मजबूर है।

स्ट्रीट लाइट के लिए आई निकाली राशि
श्रीमंत जी जब पंचायत दर्पण पर देखा गया तो जानकारी पायी गयी कि ग्राम के कार्य एवं नल जल योजना पर पी.एच.ई. द्वारा सरपंच दिनेश चौधरी व सचिव गोपाल सिंह गुर्जर के द्वारा पैसे निकालकर नल जल योजना पर कोई कार्य नहीं किया गया। ग्राम के स्ट्रीट लाइट के लिए 458000 रु भी निकालकर केवल 10-12 स्ट्रीट लाइट लगाई गई जो अब खराब है।

ग्राम के सरपंच जी से उक्त समस्याओं के बारे में अवगत कराया जाता है तो सरपंच-सचिव, सहायक सचिव के द्वारा यह बोला जाता है कि सरकार ने पंचायत के लिए बजट ही नहीं दिया है। अब मुख्य सड़क का कार्य सरकार के द्वारा बजट देने पर करवाया जाएगा। हम अपने गांव के सरपंच से काफी परेशान हैं इसलिए जिला पंचायत व जनपद पंचायत सीईओ से जांच करवाकर ग्राम की समस्याओं का जल्द ही निदान करवायें।