शिवपुरी। शिवपुरी के अम्बेश पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर हरी सिंह धाकड़ ने मुख्य अतिथियों का फूल माला हार पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ स्कूल में छोटी छोटी बच्चियों ने शानदार नृत्य किया,मोना सभी बच्चियां स्टेज पर परियों की तरह नजर आ रही थी,वहीं राजस्थानी गाने पर भी बच्चियों ने नृत्य प्रस्तुती दी।
इस उत्सव के सबसे अधिक सराहनीय मीरा बाई का कृष्ण प्रेम का रहा,स्कूल की बच्चियों ने जैसे ने मीरा के प्रेम को कृष्ण के रूप मे बिखेरा जैसे ही इस उत्सव में पधारे अतिथि और दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गए। इस मीरा के भक्ति प्रेम को सब दर्शकों ने सराहा
इस उत्सव में मुख्य अतिथि पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह,जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव,हेमलता रावत पत्नी रघुवीर रावत जनपद अध्यक्ष शिवपुरी,रश्मि पत्नी नेपाल धाकड़ नगर पालिका अध्यक्ष पोहरी, केशव तोमर कार्यकारिणी सदस्य आदि रहे।