SHIVPURI NEWS - वीरगाथा प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी शिवपुरी की स्टूडेंट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश के बच्चों को आजादी के इतिहास से परिचित कराने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए वीरगाथा प्रोजेक्ट के क्रम में इस वर्ष मप्र से एक मात्र छात्रा का चयन किया गया है, जो बदरवास के शासकीय प्रावि टपरियन देहरदा गणेश में अध्ययनरत है। इस छात्रा को अब 26 को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा।

भारत सरकार द्वारा वीरगाथा प्रोजेक्ट के माध्यम से स्कूल बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर लेखन, पेंटिंग आदि का अवसर प्रदान किया जाता है, ताकि वह अपने रोल मॉडल के बारे में बेहतर से बेहतर ढंग से चित्रण कर सकें। इसी क्रम में वीरगाथा प्रोजेक्ट 4.0 में मप्र से

शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक में शासकीय प्रावि टपरियन देहरदागणेश में कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रा रागिनी जाटव ने एक पेंटिंग बनाई थी। इस पेंटिंग को मप्र में सर्वाधिक सराहा गया। इसी पेंटिंग के आधार पर रागिनी का चयन मप्र का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है।

अब दिल्ली में सम्मानित होने वाले देश के विभिन्न राज्यों में आने वाले बच्चों में शिवपुरी की रागिनी जाटव मप्र का प्रतिनिधित्व करेगी। छात्रा का शनिवार को कोलारस विधायक महेंद्र यादव ने सम्मान किया। इस उपलब्धि के लिए जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर, डीपीसी जिला शिक्षा केंद्र दफेदार सिंह सिकरवार, एपीसी उमेश करारे बीआरसीसी अंगद तोमर ने हर्ष व्यक्त किया है।