पिछोर। नगर परिषद द्वारा कराये गये डामर सड़क निर्माण कार्य घटिया व खानापूर्ति कर करने को लेकर लोगों ने सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की है।
जानकारी अनुसार वर्ष 2021 में नगर परिषद द्वारा काॅलेज चौराहे से तहसील गेट तक अनुमानित लागत 20 लाख से डामर सड़क निर्माण का टेंडर हुआ था जिसका 10 जनवरी 2025 में विधायक प्रीतमसिंह लोधी द्वारा भूमि पूजन किया गया जिसमें मात्र तीन दिन में खानापूर्ति कर बना दिया गया, लोगों ने सड़क की मोटाई, पुरानी सड़क पर पड़ी धूल मिट्टी न हटाने, ऊपरी सतह का लेवल न करने, सड़के बीच में पानी भरने आदि पर सवाल उठाते हुऐ जांच की मांग की है।
डामर सड़क की गुणवत्ता को लेकर इंजी लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क गुणवत्ता की जांच अभी नहीं आई है, सड़क का लेवल गर्मियों में ठीक हो जायेगा। लोगों ने ठेकेदार द्वारा डाली गई डामर सड़क की जांच की मांग की है।
इनका कहना है-
डामर सड़क गुडवत्ता को लेकर में जांच कराकर कार्यवाही करूंगा।
आनन्द शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पिछोर
डामर सड़क गुडवत्ताहीन की शिकायत आने पर में जांच कर कार्यवाही करूंगा।
शिवदयाल धाकड़, अनुविभागीय अधिकारी पिछोर