एक्सरे ललित मुदगल @ शिवपुरी। बीते दिनों कलेक्ट्रेट में आयोजित विजन 2047 की बैठक में कोलारस विधायक ने कहा था कि शिवपुरी जिले में अवैध कॉलोनियों का कारोबार सुचारू रूप से जारी है इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए,विधायक महोदय का विचार सौ टका सही है कि अवैध कॉलोनी नही काटनी चाहिए,लेकिन कोलारस में शांति नगर का मुद्दा पिछले कई सालो से मीडिया उठा रहा है,लेकिन कोलारस के माननीय शांति नगर में चुप है क्यों,क्या माननीय की शरण में सेठ जी ? सवाल बड़ा है।
पहल समझे मामले को
कोलारस नगर के जगतपुर के रेलवे स्टेशन के नजदीक सर्वे न. 9/4,10/4, 46 मिन -1, 48 मिन-1, 48 मिन -2,49, 13 मिन -2,53/3/2,45,50 कुल रकवा 5.457 हेक्टेयर पर महेन्द्र पुत्र रामजीदास गोयल द्वारा विकास अनुमति के लिए 2013 मे आवेदन किया जाता है इस आवेदन में कालोनी का नाम अंकित नहीं था जिसे अब शांतिनगर का बोर्ड लगाकर अपने सपनो का घर बताकर काटा जा रहा है।
खास बात यह है कि नगर परिषद को इस अनुमति की भनक 11 वर्षों तक नहीं है जबकि विकास अनुमति में 2 प्रतिशत टैक्स नगर परिषद मे जमा होना था यह बात का खुलासा तब हुआ जब आरटीआई कार्यकर्ता ने शांति नगर कालोनी की जानकारी सूचना के अधिकार आवेदन के माध्यम से मांगी जिसके जवाब मे नगर परिषद ने कहा कि इस कॉलोनी की जानकारी कार्यालय पर उपलब्ध नहीं है क्या यह बात इसको प्रमाणित करती है की कॉलोनाइजर ने धनबल और बाहुबल के माध्यम से यह अनुमति हासिल की है।
क्या 3 साल की वैधता वाला कॉलोनाइजर लाइसेंस रिन्यू कराया गया यदि इन परमिशनों की अगर जांच की जाए तो बडा घालमेल निकल कर सामने आ सकता है
कॉलोनाइजर को करने होते है निम्न वर्ग के लिए प्लॉट आरक्षित
कॉलोनी काटने से पुर्व विकास अनुमति, टीएंडसीपी, कॉलोनाइजर का लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज आवश्यक होते है जिसमे आवश्यक शर्तो मे निम्न वर्ग के लिए प्लॉट आरक्षित किए जाते है जगतपुर के रेलवे स्टेशन के समीप काटी जा शांति नगर कॉलोनी में नियमों की दरकिनार किया गया है।
अब सवाल बडा शिवपुरी के सेठजी को अभयदान क्यों
कोलारस विधानसभा के माननीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने शिवपुरी में कलेक्ट्रेट में कहा था कि जिले में अवैध कॉलोनियों का कारोबार चरम पर है,अवैध कॉलोनी विकास में बाधा बनती है,तो क्या कोलारस नगर का विकास माननीय की जिम्मेदारी नही बनती है,शांति नगर कॉलोनी कोलारस में सबसे बड़ी अवैध कॉलोनी है।
नगर पालिका ने नोटिस जारी कर चुकी है,शिवपुरी वाले सेठजी ने अभी तक नगर पालिका को जवाब नही दिया है। माननीय को सबसे पहले कोलारस में कट रही अवैध कॉलोनियों को रोकना होगा,कॉलोनी काटने वालों पर कार्रवाई करनी होगी,जब ही माना जाएगा की माननीय की कथनी और करनी में कोई अंतर नही है नही तो लिखा जा सकता है कि माननीय ने सेठजी को शांति नगर वाले मामले में शरणागत कर रखा है।
यह बोले माननीय विधायक,पीआरओ ऑफिस को झूठा बता दिया
इस मामले को लेकर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने कोलारस विधायक महेंद्र यादव से सवाल किया कि आप तीन दिन पूर्व शिवपुरी में आयोजित विजन 2047 में आपने अवैध कॉलोनी वाला मामला उठाया था।
इसका विधिवत जनसंपर्क कार्यालय शिवपुरी ने प्रेस नोट जारी किया था,इस पर विधायक महोदय बोले कि मैंने इस प्रकार की कोई बात नही की अवैध कॉलोनी वाला मामला देवेन्द्र जी ने उठाया था। पीआरओ कार्यालय ने झूठा प्रेस नोट जारी किया है,वही आप जिस शांतिनगर की बात कर रहे हो उसको दिखाएं लेते है,बाकी बदरवास और कोलारस में कई अवैध कॉलोनी काटी जा रही है इस ओर मैने कभी ध्यान नही दिया है।
सेठजी के कारण बदल गया बयान
इस मामले में कई सवाल खडे हो रहे है कि शिवपुरी के सेठजी महेन्द्र गोयल के कारण माननीय विधायक महोदय को अपना दिया गया बयान बदलना पडा। जनसंपर्क कार्यालय को झूठा करार दे दिया। इस मामले की शिवपुरी की जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका शर्मा से बातचीत की तो उन्होने कहा कि जैसा वोला होगा वैसा प्रकाशन के लिए भेजा है,हम अपनी ओर से एक शब्द भी नही लिखते है।