SHIVPURI NEWS - राहुल गांधी से डरते देश के गृह मंत्री अमित शाह, शिवपुरी में बोले राधौगढ के राजकुमार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कांग्रेस के 27 जनवरी को मध्यप्रदेश के महू में जय भीम जय संविधान सभा का आयोजन करने जा रही है,इसी सभा की तैयारी में राधौगढ के विधायक जयवर्धन सिंह आज शिवपुरी कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक लेने पहुंचे,बैठक से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता में राधौगढ के राजकुमार जेबी सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी से भाजपा नेता अमित शाह डरते है।  लोकतंत्र के मंदिर लोकसभा में देश के गृह मंत्री अमित शाह डरते है।

हमारे देश के नागरिकों पर आज जो ताकत है वह संविधान की देन है। हमारे संविधान की चर्चा देश नहीं विदेशों तक में भी होती है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका बाबा साहब अम्बेडकर जी की रही। भारत में  में मोदी जी से पहले 15 प्रधानमंत्री रह चुके हैं,अनेको गृह मंत्री रह चुकी हैं,लेकिन पहले कभी भी कोई भी गृहमंत्री ने खुलेआम बाबा साहब अम्बेडकर जी को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई,जिस प्रकार अमित शाह ने की थी।

देश के संविधान के कारण भारत के ऐसा एक भी परिवार और नागरिक नहीं है जिसको भारत देश के संविधान से लाभ नहीं मिला हो। इस कारण भारत का एक एक नागरिक हमारे देश के गृहमंत्री से नाराज नही हो।

देश में तीसरी बार सरकार भाजपा की बनी है तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी जी बने हैं,लेकिन आज भी जिस प्रकार से भाजपा  आज भी राहुल गांधी जी याद आते हैं,कहीं ना कहीं आज भी राहुल गांधी जी से भाजपा ड़रती हैं,2022—23 में राहुल गांधी जी की भारत छोड़ो यात्रा के माध्यम से एक अलग माहौल पूरे देश में बना था,उस यात्रा के बाद जो रूपरेखा राहुल गांधी जी ने बनाई हैं वह भाजपा सहन नहीं कर पा रही हैं।

असम के मुख्यमंत्री के कहने पर राहुल जी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की गई थी,राहुल गांधी ने जो बात कहीं थी कि आज कहीं ना कहीं भाजपा के राज में,जो भारत का संविधान हैं जो इंडिया सेफ हैं वह कहीं ना कहीं खतरे में हैं। और भाजपा की जो नीतियां हैं वो जनविरोधी हैं कुछ चुनिंदा लोग जो भाजपा के खास हैं मोदी जी के दानदाता हैं उनको लाभ पहुंचे उस पर ही भाजपा का ध्यान रहता हैं।

एक तरफ पिछले 20 सालों से सरकार भाजपा की रही हैं,लेकिन बड़ी आश्चर्य की बात हैं कि भाजपा ने इतनी तरक्की की हैं कि एक ट्रांसपोर्ट विभाग के अफसर की गाड़ी में 50 किलो सोना बरामद हो रहा हैं 20 करोड़ नगदी राशि जब्त की जा रही हैं जब हम बात करते हैं कि संविधान खतरे में हैं तो यहीं घटना जो भोपाल में हुई थी इसका सबसे बड़ा प्रतीक हैं।

जब यह घटना हुई तब से भाजपा चालू हो गई एक दूसरे पर आरोप लगाने पर, मूल भाजपा या उसको शिवराज भाजपा कहें, मेरे पास जानकारी हैं ऐसी एक नहीं 4 गाड़ियां थी। शिवपुरी में हमारे नेता वीरेन्द्र रघुवंशी जी ने यह बात कही थी कि तेंदुआ लाने से शेर लाने से विकास नहीं होगा,अगर जनता के हित में काम करना हैं शिवपुरी शहर के हित में काम करना हैं,यहां पर जो शिवपुरी के युवा हैं यहां से किसान हैं,यहां से व्यापारी हैं यहां का हर वर्ग हैं अगर उनका भला करना हैं तो ऐसी बुनियादी व्यवस्था होनी चाहिए।