SHIVPURI NEWS - कॉलेज जाने निकली स्टूडेंट्स गायब, पुष्पेंद्र लोधी पर संदेह

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के  भौंती थाना सीमा के गांव में निवास करने वाली एक 19 साल की स्टूडेंट के गायब होने की खबर मिल रही है।भौंती थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पिता ने बेटी के लापता होने पर एक युवक पर संदेह जताया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम ढला मजरा हाथिया निवासी करनसिंह उम्र 40 साल पुत्र पूरन सिंह लोधी ने भौंती पुलिस थाने में बेटी के लापता होने की सूचना दी है। करनसिंह का कहना है कि मेरी बेटी बबीता लोधी उम्र 19 साल 7 जनवरी को 11 बजे अपनी मां भारती लोधी से पिछोर कॉलेज की कहकर निकली थी।

शाम 4 बजे घर पहुंचने पर बबीता के बारे में पूछा तो पत्नी ने बताया कि वह कॉलेज से अभी तक नहीं लौटी है। पिता ने बेटी के लापता होने पर ग्राम दुर्गापुर निवासी सूरज पुत्र पुष्पेंद्र लोधी पर संदेह जताया है।