करैरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास करैरा में मां-बेटी मेला का आयोजन किया गया। वहीं मेले में बालिकाओं ने प्रेरक गीत,कविताएं एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शिवनारायण मुकाती एसडीओपी करैरा, श्री ब्रह्मेंद्र गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद करैरा,श्री विनोद सिंह छावई थाना प्रभारी करैरा,श्री विनोद तिवारी बीआरसी करैरा, करैरा निकाय के वार्ड पार्षद श्रीमती ज्योति पाल, श्रीमती कविता लोधी प्राचार्य.क.उ.मा.विद्यालय करैरा,समस्त छात्रावास प्रबंधन समिति सदस्य,विधालय स्टाफ एवं समस्त पत्रकार बुंध शामिल हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन स्टूडेंट डोली लोधी कक्षा 7,सरस्वती जाटव कक्षा 6,सोहनी लोधी कक्षा 6 द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों द्वारा समस्त छात्राओं को उपहार वितरित किये गया। अंत में वार्डन द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही भी पालकों को भोजन कराया गया।