SHIVPURI NEWS - डेकोरम पर चला नियमों का डंडा,लटके चेहरे,मुरझाया रूतबा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सड़क सुरक्षा माह में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटे में शिवपुरी जिले की पुलिस का डेकोरम पर नियमों का डंडा चलाया है,जिले के रूतवे धारी लोगों के वाहनों से हूटर और पोस्ट नाम वाली नेम प्लेटो को उतारा गया है। इस समय पुलिस इतनी सख्त है कि अपने विभाग के लोगों के साथ अन्य शासकीय अधिकारी,और राजनीतिक दलों के लोगों के वाहनों से हूटर रूप रूतवे को उतार दिया। पुलिस जब निष्पक्ष होकर यह कार्रवाई कर रहे है उस समय माननीयो के चेहरे लटक गए थे और रुतबा मुरझा गया था।

पुलिस ने वीआईपी कल्चर को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सोमवार से वाहनों पर लगे अवैध हूटर व नेम प्लेट को हटवाने की कार्रवाई शुरू की। मंगलवार को यह कार्रवाई बड़े स्तर पर शहर व अंचल भर के पुलिस थाना क्षेत्रों में हुई। सुबह से लेकर रात तक हुई कार्रवाई में 164 वाहनों से हूटर व नेम प्लेट हटाए गए। साथ ही इनसे 1 लाख 9 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

शहर में यह कार्रवाई ग्वालियर बायपास पर सुबह 10 बजे से शुरू हुई और इस मुहिम के दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़ खुद मौजूद रहे। उन्होंने खड़े होकर ऐसे वाहनों से हूटर व नेम प्लेट हटवाई जो अवैध रूप से लगाए हुए थे। पूरी कार्रवाई में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ व यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। शहर के अन्य चौराहों पर भी इसी तरह की कार्रवाई की और जुर्माने की राशि वसूली।
ने
इन नेमप्लेटों को लिया कार्रवाई की जद में पुलिस ने जिन वाहनों को अवैध रूप से लगी नेम प्लेट और हूटर को लेकर कार्रवाई की जद में लिया है उनमें कोतवाली के पूर्व टीआई रोहित दुबे का निजी वाहन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर मंत्री, अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष, मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के अधिष्ठाता, आरजीपीवी के डायरेक्टर की कार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी महासंगठन मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी लिखी कार, अध्यक्ष भारतीय किसान संघ संभाग ग्वालियर के अलावा जनपद सीईओ, बिजली कंपनी के महाप्रबंधक, वन विभाग के चार अधिकारी और एसडीओ आदि सहित कई अधिकारी और नेता शामिल हैं।

खास बात यह रही कि सोमवार को माधव चौक पर जिस पहलवान लिखे वाहन चालक पर कार्रवाई की गई थी, वह फिर से ग्वालियर बायपास पर वही नेमप्लेट व हूटर लगाया हुआ मिला। इस पर से यातायात पुलिस ने उसके हूटर हटाते हुए 3 हजार रुपए का चालान काटा।