शिवपुरी। शिवपुरी नगर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर में मध्यप्रदेश लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा शिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज प्रतियोगिता पहला मैच वन विभाग एवं आयुष विभाग के बीच खेला गया।
मैच के प्रारम्भ में आपाक्स के जिला अध्यक्ष श्री दुबे जी बाथम ,आयुष विभाग के प्रभारी डॉ अनिल वर्मा , एवं वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी आशीष समाधिया , श्री हिम्मत सिंह सोनवार ने दोनो टीमो से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस कराया जा कर मैच प्रारम्भ किया आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष विभाग की ओर से युवराज ने 30 रन सुरेन्द्र ने 18 और मुकेश ने 14 एवं अभिषेक ने 09 रन के सहयोग से निर्धारित 15 ओवर मे 99 रन बनाये , वन विभाग की ओर से गोविंद ने 03 ,मनोज ने 02 और गौरव ने 03 विकेट लिये।
आयुष विभाग के 99 रनों के जवाब में वन विभाग ने गौरव गुप्ता के 27 रन नितेश पाठक के 20 रन और वीर सिंह के 07 रन के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य 100 रन बनाकर मैच जीत लिया एवं अगले दौर में प्रवेश किया । इस मैच के वन विभाग के गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री राजेन्द्र जाटव जी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
आज का दूसरा मैच पुलिस अधीक्षक एकादश और मेडिकल कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज ने टॉस जीत कर पुलिस एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पुलिस एकादश की ओर रोहित दुबे ने 45 रन, मनीष वशिष्ट ने 20, रवि चौहान के 35 रन व सुरेन्द्र के 20 के योगदान से निर्धारित 15 ओवर में 151 रन 7 विकेट खोकर बनाए। मेडिकल कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अकान खान ने 3 विकेट, उत्कर्ष मिश्रा ने 1 शादाब खान ने 1 विकेट लिये।
पुलिस अधीक्षक के 151 रनों का पीछा करते हुए मेडिकल कॉलेज की टीम ने सादाब के शादार 48 रन, अजय रघुवंशी 26, उत्कर्ष ने 18 अजय के 9 रन की मदद से 15वे गेंद की अंतिम गैंद पर 152 रन बनाकर मैच जीत कर अगले दौर में पहुंच गई। पुलिस एकदश की ओर से अजीत ने 1, आलोक ने 1 व भूपेन्द्र सिंह ने 1 विकेट लिये मेडिकल कॉलेज के 04 खिलाड़ी रन आउट हुए।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच मेडिकल कॉलेज के शादाब को दिया गया। मैच के समापन पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, डॉ. के.के.खरे, जिला लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह सोमवार व लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री गिरीश मिश्रा, श्री बलवंत सिंह परिहार, मनीष वशिष्ट, दोनो मैचो के अंपायर श्री अभिषेक, श्री राजवीर एवं स्कोरर आसीफ, व आशीष गौड रहे।
मैच के प्रारम्भ में आपाक्स के जिला अध्यक्ष श्री दुबे जी बाथम ,आयुष विभाग के प्रभारी डॉ अनिल वर्मा , एवं वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी आशीष समाधिया , श्री हिम्मत सिंह सोनवार ने दोनो टीमो से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस कराया जा कर मैच प्रारम्भ किया आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयुष विभाग की ओर से युवराज ने 30 रन सुरेन्द्र ने 18 और मुकेश ने 14 एवं अभिषेक ने 09 रन के सहयोग से निर्धारित 15 ओवर मे 99 रन बनाये , वन विभाग की ओर से गोविंद ने 03 ,मनोज ने 02 और गौरव ने 03 विकेट लिये।
आयुष विभाग के 99 रनों के जवाब में वन विभाग ने गौरव गुप्ता के 27 रन नितेश पाठक के 20 रन और वीर सिंह के 07 रन के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य 100 रन बनाकर मैच जीत लिया एवं अगले दौर में प्रवेश किया । इस मैच के वन विभाग के गौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री राजेन्द्र जाटव जी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
आज का दूसरा मैच पुलिस अधीक्षक एकादश और मेडिकल कॉलेज के बीच खेला गया। जिसमें मेडिकल कॉलेज ने टॉस जीत कर पुलिस एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पुलिस एकादश की ओर रोहित दुबे ने 45 रन, मनीष वशिष्ट ने 20, रवि चौहान के 35 रन व सुरेन्द्र के 20 के योगदान से निर्धारित 15 ओवर में 151 रन 7 विकेट खोकर बनाए। मेडिकल कॉलेज की ओर से गेंदबाजी करते हुए अकान खान ने 3 विकेट, उत्कर्ष मिश्रा ने 1 शादाब खान ने 1 विकेट लिये।
पुलिस अधीक्षक के 151 रनों का पीछा करते हुए मेडिकल कॉलेज की टीम ने सादाब के शादार 48 रन, अजय रघुवंशी 26, उत्कर्ष ने 18 अजय के 9 रन की मदद से 15वे गेंद की अंतिम गैंद पर 152 रन बनाकर मैच जीत कर अगले दौर में पहुंच गई। पुलिस एकदश की ओर से अजीत ने 1, आलोक ने 1 व भूपेन्द्र सिंह ने 1 विकेट लिये मेडिकल कॉलेज के 04 खिलाड़ी रन आउट हुए।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच मेडिकल कॉलेज के शादाब को दिया गया। मैच के समापन पर जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी, डॉ. के.के.खरे, जिला लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री हिम्मत सिंह सोमवार व लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के संरक्षक श्री गिरीश मिश्रा, श्री बलवंत सिंह परिहार, मनीष वशिष्ट, दोनो मैचो के अंपायर श्री अभिषेक, श्री राजवीर एवं स्कोरर आसीफ, व आशीष गौड रहे।