कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में रहने वाली एक प्राइवेट शिक्षिका का मनचलो ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वही शिक्षिका ने इस मामले को लेकर कोलारस थाने में आवेदन दिया था। शिक्षिका का कहना था पिछले लंबे समय से उसके साथ छेडछाड की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों पर 151 का मामला दर्ज किया है।
कोलारस कस्बे में निवास करने वाली एक प्राइवेट शिक्षिका ने कोलारस पुलिस को एक आवेदन दिया था कि जब वह अपने स्कूल जाती थी तभी B.K. पठान (बिट्टू पठान) पुत्र नबी पठान निवासी वार्ड नं. 08 कोलारस युवक अपने साथियों के साथ चलते राह पीछा करता है। युवती को देखकर अपशब्दों का प्रयोग करता है। अश्लील गाने बजाता है एवं अश्लील कमेंट करता है।
युवती ने अपने आवेदन में बताया कि वह 7 जनवरी का अपने छोटे भाइ के साथ स्कूल अपनी ड्यूटी पर जा रही थी तभी बिट्टू पठान और उसके साथियों ने पीछे से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मिल रही है पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों पर मामला दर्ज किया है।