SHIVPURI NEWS - प्रशांत परिहार बने नगर अध्यक्ष व पीयूष भार्गव बने नगर मंत्री

Bhopal Samachar

दिनारा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी (ABVP) की दिनारा इकाई में छात्रोदय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें दिनारा इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई ।

कार्यक्रम में जिला संयोजक गौरव राजपूत ने एबीवीपी संगठन की भूमिका रखते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही सदैव राष्ट्र हितों व छात्रहितों के लिए तत्पर रहा है। समाज सेवा के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव आगे रहते हैं। व उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्या का छात्रों के द्वारा ही समाधान करने का माध्यम है। व एबीवीपी छात्रों के बीच राष्ट्र पुनर्निर्माण करने की भावना को विकसित करती है।

उन्होंने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें नगर अध्यक्ष प्रशांत परिहार व नगर मंत्री पीयूष भार्गव नगर उपाध्यक्ष अंकित यादव सेमरा,हर्ष भार्गव रिया यादव नगर सहमंत्री राज भार्गव,सौम्या यादव,अनुराग पांडे  SFD प्रमुख राज गुप्ता, SFS प्रमुख आलोक यादव कलामंच प्रमुख मुस्कान यादव खेलो भारत प्रमुख इमरान खान, सोशल मीडिया प्रमुख राज अहिरवार, छात्रा प्रमुख  सुनैना यादव विधालय प्रमुख देवेंद्र झा महाविधालय प्रमुख प्रशांत दुबे व सदस्य क्रमशः प्रियांश गुप्ता,निखिल शिवहरे,ऋतिक यादव,राज खटीक। सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को माला पहना कर शुभकामनाएं दी । व कार्यकारिणी ने छात्रहित में सदैव कार्य करने का संकल्प लिया ।