SHIVPURI NEWS - अस्पताल चौराहे से लेकर जय स्तंभ चौराहा मार्ग रहेगा बंद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि सीवर लाइन मिलान के कारण अस्पताल चौराहे से लेकर जय स्तंभ चौराहे का मार्ग 31 जनवरी से 01 फरवरी तक अवरोध रहेगा।

शिवपुरी झील संरक्षण परियोजना के अंतर्गत विभाग द्वारा शिवपुरी शहर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। वर्तमान में विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी कार्यालय के पास नाले में मिलान कार्य किया जा रहा है, इस कारण अस्पताल चौराहे से लेकर जय स्तंभ चौराहे तक 31 जनवरी से 01 फरवरी तक मार्ग बंद रहेगा।