पिछोर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के अंतर्गत ई- संपत्ति कार्ड वितरण कार्यक्रम के तहत 18 जनवरी शनिवार 2025 को ग्राम पंचायत लभेड़ा में पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा घरों के पट्टे वितरण किए गए।
इस मौके पर पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) शिवदयाल धाकड़, तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, घनश्याम झा,सरपंच श्रीमती शिवकुमारी लोधी, रैना लोधी आदि उपस्थित थीं।
एसडीएम शिवदयाल धाकड़ द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि आज लभेड़ा ग्राम पंचायत में 220 व्यक्तियों को घरों के पट्टे माननीय विधायक द्वारा वितरण किए गए हैं। यह कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में किया जा रहा है।
विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा लोगों को घरों के पट्टे वितरण किए, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब आप लोगों को किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं है, यह जो पट्टे आज तुम लोगों को दिए जा रहे हैं अब इस पर आपका अधिकार है,इस पर कोई भी जबरदस्ती नहीं कर सकता है ना ही आपको कोई परेशान कर सकता है।
इसके माध्यम से अब आप मकान पर लोन भी ले सकते हैं! उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के राज्य में सभी लोगों को कई तरह की योजना बनाई गई हैं, जिसका आज आप लोगों को लाभ मिल रहा है! उन्होंने कहा कि जो कार्य 30 साल में नहीं हुआ वह एक वर्ष में करके दिखा दिया, आप लोगों को मैं किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं होने दूंगा।