शिवपुरी । अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला इकाई शिवपुरी की रविवार को छोटे लोहार पुरा में शिवपुरी के पंडित अशोक कुमार बिरथरे के निज निवास पर मासिक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सबसे पहले मुख्य अतिथि भगवत प्रसाद उपाध्याय एवं बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कान्त शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पंडित एडवोकेट सुखदेव शर्मा कन्हैया एवं पंडित चंद्र प्रकाश शर्मा पूर्व कप्तान ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर जय जय परशुराम, ब्राह्मण एकता जिंदाबाद के नारो के साथ बैठक का शुभारंभ किया।
पंडित अशोक कुमार बिरथरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि कर्मकांड करने वाले ब्राह्मण व मंदिरों में पूजा करने वाले पुजारी व धार्मिक कार्यों में रसोई बनाने वाले हलवाइयों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिक के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित की गई योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इस बात को हमारे परशुराम कल्याण बोर्ड एवं स्वर्ण आयोग को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से मांग रखनी चाहिए और हर जिले से यह मांग सरकार तक हमें पहुंचानी चाहिए।
पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने बताया जो कर्मकांड करते है वे भी एक विशिष्ट प्रकार के श्रमिक की तरह ही है । इन लोगों के कार्य की उपलब्धि में भी अनिश्चित है इसलिए इस कार्य को आकाश वृति भी कहा गया है क्योंकि जिस तरह आकाशीय परिस्थितियों में अनिश्चित होती है।
उसी तरह ब्राह्मणों को भी कब कितना एवं कैसे कार्य उपलब्ध होगा इसकी निश्चित नहीं रहती है। फिर ब्राह्मणों का यह कार्य संगठित क्षेत्र की तरह स्थाई रोजगार नहीं है। न तो मेहनताना निश्चित है और न दान दक्षिण इसी तरह जो लोग मंदिरों में पूजा पाठ करते हैं वे भी अनिश्चित रूप से प्राप्त होने वाले दान दक्षिण एवं सीदा पद्धति पर कार्य कर जीवन चल रहे है ।
कुछ खास मंदिरों व कुछ शहरी क्षेत्र के मंदिरों को छोड़ दिया जाए तो इन पुजारियों की भी स्थिति खराब है यह पुजारी खास किस्म से श्रम करके ही अपना जीवन गुजार रहे है रसोई बनाने वाले पंडित भी मजदूरों की तरह अस्थाई कार्य करती है। मध्य प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिक मजदूरों के लिए कुछ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उसी तरह कर्मकांड करने वाले ब्राह्मणों व मंदिर में पूजा करने वाले पुजारियों व रसोई बनाने वाले लोगों को भी शामिल करने की मांग बैठक में हुठाई तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया है।
पंडित कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि श्री परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश व सवर्ण आयोग पुजारी पुरोहितों को क्रिकेट नहीं खिलवाओ उनको मानदेय,आवास ,और अन्य समस्याएं, परेशानी निपटारों। मंदिरों के पुजारी पुरोहितों की और अन्य कर्मकांडी ब्राह्मणों के लिए शिवराज सरकार ने मानदेय की घोषणा की थी उन्हें लागू करवाना इत्यादि बोर्ड का और सवर्ण आयोग का कार्य है क्रिकेट, कुश्ती, इत्यादि से पुजारी पुरोहितों पंडितों का कोई लेना देना नहीं है।
पंडित एन पी अवस्थी ने कहा कि ब्राह्मण की श्रेष्ठता और विशिष्टता को हम सभी जानते हैं किंतु ब्राह्मण के अनिवार्य आचरण में से एक भी आचरण का पालन करना हम नहीं जानते आचरण हीनता के कारण ही ब्राह्मण को विशिष्टता समाप्त हुई है जो विदेशी जो चाहते थे वह हुआ और उन्हें ने किसी ने हमारे मार्ग को अवलंबन नहीं किया इसलिए हमें अपने आचरण में सुधार लाने होंगे।
पंडित महावीर प्रसाद मुद्गल ने कहा कि 29 अप्रैल को ग्वालियर में ब्राह्मण समाज का निशुल्क तृतीय विवाह सम्मेलन होने जा रहा है उसमें हमें अधिक से अधिक पंजीयन करावे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम प्रकाश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा समाधियां सतीश सडैया गजानन शर्मा हरगोविंद शर्मा रामसेवक गॉड विजय राजन शर्मा महेंद्र शर्मा राजेंद्र पांडे सुरेंद्र पाठक रामस्वरूप मुद्गल मुख्य रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद मुदगल एवं अंत में आभार व्यक्त विशंभर दयाल दीक्षित ने व्यक्त किया।