SHIVPURI NEWS - मप्र बोर्ड परिक्षा,​ रूट होगा ट्रेक, पेपर की जिम्मेदारी कलेक्टर प्रतिनिधि संभालेंगे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं में पेपर की गोपनीयता के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 2023 में सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने पर गोपनीयता पर सवाल उठे थे। इस बार 68 परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। यह सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक उस परीक्षा केंद्र पर ही मौजूद रहेंगे और रिपोर्ट ऑनलाइन ही मंडल को भेजेंगे।

परीक्षा केंद्र के पास के थाने में उपस्थित होकर पेपर निकलवाने और उसे केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए कलेक्टर प्रतिनिधि संभालेंगे। इस दौरान वह एमपी बोर्ड द्वारा तैयार करवाए गए एप पर थाने से सेल्फी भेजेंगे। परीक्षा केंद्र के रूट की भी मॉनिटरिंग होगी।

मंडल के अधिकारियों के मुताबिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र उन केंद्रों को माना जाता है जहां प्राइवेट छात्रों की संख्या अधिक होती है। जिस केंद्र पर पूरी तरह से केवल प्राइवेट परीक्षार्थी शामिल होते हैं हैं उसे अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा जाता है।

सोशल मीडिया पर नजर...

मंडल सोशल मीडिया पर नजर रखेगा। इसके लिए साइबर पुलिस की मदद भी ली जाएगी। इसके तहत अगर कोई सोशल मीडिया पर पेपर लीक या यह कहकर पेपर शेयर करता है कि यह पेपर परीक्षा में आएगा तो उस पर भी कार्रवाई की जा सकती है। मंडल द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से भी इस पर नजर रखी जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि लंबे समय से शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षाएं कर रहा है और हर बार संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी रहती है। इस बार भी यह केंद्र बनाए गए है। जिनके लिए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से इस संबंध में दिशा निर्देश मिल गए हैं।

अलमारी में रखवाएंगे फोन

थाने से पेपर निकालने के बाद केंद्राध्यक्ष सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के मोबाइल बंद करवाकर अलमारी में सील कराएंगे। खास बात यह है कि पेपर के पैकेट भी परीक्षा केंद्र में लाने के बाद सीधे परीक्षा कक्ष में खोले जाएंगे। थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर ले जाने रहे अधिकारियों के मोबाइल से रूट की भी ट्रैकिंग की जाएगी। यह भी निर्देश हैं कि पेपर केंद्र से सबसे नजदीकी रास्ते से लाया जाए। अनावश्यक रूप से लंबा रूट से पेपर केंद्र तक नहीं लाए जाएं।

रूट की ट्रेकिंग की जाएगी

इस बार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 से 1 बजे तक ऑब्जर्वर को रहना होगा। इनकी रिपोर्टिंग भी ऑनलाइन होगी। थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर लाने के रूट की ट्रेकिंग की जाएगी। किसी ने पेपर लीक या फर्जी पेपर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किए तो उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी।  
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी

संवेदनशील, अति संवेदनशील सेंटरों पर पर्यवेक्षक रहेंगे

प्रदेश स्तर से शिक्षा विभाग द्वारा जो दिशा-निर्देश मिले हैं उसे संबंध में हमने जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ को अवगत करा दिया है और संवेदनशील अति संवेदनशील केंद्रों के साथ जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए हम पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर रहे हैं बोर्ड परीक्षाएं पूरे अनुशासन और निर्धारित प्रक्रिया के तहत ही होंगी। रवींद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर