बैराड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ग्राम बूढ़दा में राज्यपाल के आगमन पर बैराड़ में महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर नगर मंत्री राम गणेश रावत के मार्गदर्शन में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि बैराड़ तहसील क्षेत्र में अभी तक एक भी शासकीय महाविद्यालय नहीं है, जबकि बैराड़ तहसील एक समृद्ध एवं बहुसंख्यक तहसील है मगर बहुसंख्यक तहसील होने के बावजूद भी उसमें कोई भी शासकीय महाविद्यालय नहीं है। इससे वहां के छात्र-छात्राओं को अनेक समस्या का सामना करना पड़ता है एवं उनको शिवपुरी, पोहरी, विजयपुर, ग्वालियर, कोटा एवं अन्य जिलों में अपना अध्ययन करने जाना पड़ता है।
छात्र-छात्राओं को 100 किमी से भी अधिक दूरी पर अपना अध्ययन करने के लिये जाना पड़ता है जिससे उनको आर्थिक रूप से भी परेशान होना पड़ता है जबकि बैराड़ एक विराट नगर है। जिससे डेढ़ सौ से भी अधिक गांव जुड़े हैं। किंतु इतनी आबादी होने के बावजूद भी इस तहसील में कोई भी शासकीय महाविद्यालय नहीं है महाविद्यालय बनाने का वय भी सरकार के पास आ चुका है।
सरकार द्वारा जो जमीन महाविद्यालय को बनाने के लिए कालागढ़ के सर्वे नंबर 571/1 में 2 हेक्टेयर जमीन दी गई उस पर भू- माफियाओं द्वारा कब्जा कर आए दिन भवन निर्माण कर अतिक्रमण हो रहा है। अतः जल्द से जल्द बैराड़ तहसील में महाविद्यालय बनवाने का कष्ट करें जिससे बैराड़ तहसील क्षेत्र के समस्त छात्र-छात्राओं को शिक्षा का लाभ मिल सके। जल्द से जल्द महाविद्यालय निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं कि जाती तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।