शिवपुरी। शिवपुरी के फिजिकल थाने में शुक्रवार को राजस्थान के बारां जिले के करीब 50 छात्रों ने सनराइज कॉलेज संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। छात्रों का आरोप है कि डीएलएड एडमिशन के नाम पर कॉलेज संचालक ने उनसे 3 लाख रुपए लिए थे, लेकिन अब तक पैसे वापस नहीं किए गए हैं।
छात्रों ने बताया कि उन्होंने फिजिकल रोड स्थित सनराइज कॉलेज के नाम से संचालित ऑफिस के जरिए कॉलेज में डीएलएड का दाखिला लिया था। इसके एवज में उसने दो किस्तों में 15-15 हजार रुपए कुल तीस हजार रुपए लिए गए थे। 6 महीने बाद जब परीक्षा का समय आया तो छात्र एडमिट कार्ड लेने कॉलेज पहुंचे। वहां संचालक ने उनसे एडमिशन न होने की बात कही। जबकि उनके पास भुगतान की रसीदें थीं।
6 महीने पहले भी हुई थी शिकायत
वारां के रहने वाले छात्र महावीर प्रसाद ने बताया कि 6 महीने पहले भी छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई थी। कॉलेज संचालक ने पैसे वापस करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक कई छात्रों के पैसे वापस नहीं आए हैं। इसी के चलते उन्होंने फिर से फिजिकल थाना पहुंचकर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- थाना प्रभारी
फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि कुछ छात्रों को पैसे पहले ही वापस कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज संचालक ने बाकी छात्रों को कुछ ही दिनों में पैसे लौटाने का वादा किया है। अगर पैसे नहीं लौटाए गए, तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।