शिवपुरी। शिवपुरी में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस का आयोजन किया गया। बारिश की वजह से वजह से कार्यक्रम स्थल को पुलिस परेड ग्राउंड से बदलकर मानस भवन में स्थानांतरित करना पड़ा। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम और मध्यप्रदेश गान से हुई, जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रेडियो संदेश प्रसारित किया गया।
क्लास छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों शामिल हुए
जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों को योग और स्वास्थ्य के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया। विद्यालयों और महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद पर केंद्रित प्रेरणादायी शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।