SHIVPURI NEWS - मध्यप्रदेश के राज्यपाल शिवपुरी में, सेवा भारती के वार्षिकोत्सव में शामिल होंगे

Bhopal Samachar

शिवपुरी।  मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल 15 जनवरी को शिवपुरी में सेवा भारती छात्रावास के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे है। सेवा भारती छात्रावास में रहकर 13 साल में 319 आदिवासी छात्र पास हुए, जिनमें जिनमें से 47 छात्रों की सरकारी कारी नौकरी लग चुकी है। मौजूदा साल में पांच जिलों के 57 छात्र रह रहे हैं। शिक्षा के साथ छात्रों को संस्कार भी दिए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर में विद्यापीठ स्कूल के पास सेवा भारती छात्रावास के अधीक्षक मुकेश कर्ण निवासी भिंड ने बताया कि साल 2000 से छात्रावास संचालित कर रहे हैं। पहले साल 37 छात्रों को प्रवेश दिया था। 319 छात्र पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, जिनमें 47 की पुलिस, वन रक्षक, क्लर्क आदि पदों पर नौकरी लगी है।

कक्षा 6वीं से 12वीं तक जरूरतमंद छात्रों को प्रवेश देते हैं, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें। छात्रावास में की पूरी दिनचर्या निर्धारित है, छात्रों की जिसमें ढलकर छात्र बेहतर ढंग से अध्यापन कर रहे हैं। छात्रावास का 15 जनवरी की दोपहर 2 बजे से वार्षिक उत्सव है, जिसमें पहली बार प्रदेश के राज्यपाल शामिल हो रहे हैं। इसे लेकर तैयारियां चल रहीं हैं।

संपन्न वर्ग के लोग छात्रों को गोद लेकर पढ़ा रहे
सहरिया आदिवासी छात्रों को छात्रावास में निःशुल्क प्रवेश देकर पढ़ाया जा रहा है। छात्रों को नजदीक ही संचालित सरस्वती विद्यापीठ स्कूल में दाखिला है। प्रति छात्र 25 हजार रु. साला खर्च आ रहा है। सेवा भारती की पहल पर सम्पन्न वर्ग के लोग, छात्रों को गोद लेकर आर्थिक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सहरिया आदिवासी व अनुसूचित जाति के छात्रों के अलावा सामान्य वर्ग से ऐसे छात्र, जिनके माता-पिता नहीं हैं, उन्हें भी प्रवेश की छूट है।

10 आदिवासी छात्र ऐसे हैं जिनके पालक नहीं हैं
छात्रावास में 15 जनवरी को वार्षिक उत्सव में राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आ रहे हैं। शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर जिले के 57 छात्र अध्ययनरत हैं। छात्रावास में 10 आदिवासी छात्र ऐसे हैं जिनके माता या पिता नहीं हैं। कई छात्र राज्य स्तर पर भी खेल चुके हैं। वनवासी उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन के उद्देश्य से छात्रावास सभी के सहयोग से निःशुल्क संचालित है।
हरज्ञान प्रजापति, अध्यक्ष, सेवा भारती छात्रावास