SHIVPURI NEWS - शासकीय कन्या उमावि बदरवास में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Bhopal Samachar

बदरवास। शासकीय कन्या उमावि बदरवास में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर गणतंत्र दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।

गणतंत्र दिवस पर बदरवास के कन्या उमावि में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। महापुरुषों के पूजन के बाद छात्राओं की बृहद रैली महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जय जयकार करते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए निकली।

विद्यालय में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,राष्ट्रभक्ति गीत,भाषण,गायन,कविता पाठ सहित विभिन्न देशभक्ति गीतों पर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक गोविन्द अवस्थी ने अपने संबोधन में विस्तार से गणतंत्र दिवस,महापुरुषों,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के राष्ट्र के लिए दिए योगदान को समझाया।

वर्षभर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को इस अवसर पर शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा और कपिल परिहार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर दिनेश शर्मा,चंद्रभान श्रीवास्तव,ममता श्रीवास्तव,चंपालाल कुशवाह,बसंती मिंज,उदय सिंह,ममता यादव,विनीता कुशवाह,शशि गुप्ता,सोनिया भदकारिया,शैलेंद्र भदौरिया,महेंद्र कुशवाह,हरवीर यादव,निर्मला शर्मा,हितेंद्र कुशवाह,दलबीर सिंह, बलराम परिहार सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।