SHIVPURI NEWS - सिंधिया का शिवपुरी का दौरा, टाइगर सफारी के लिए आई जिप्सी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में टाइगर सफारी के लिए दो नई जिप्सी आ गई हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 9 जनवरी को पार्क पहुंचकर दोनों जिप्सी का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया अपने दौरे पर 8 जनवरी की रात शिवपुरी पहुंचेंगे और दूसरे दिन पार्क सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 8 जनवरी की रात 10:30 बजे पोहरी बायपास और 10:45 बजे बॉम्बे कोठी पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम कर अगले दिन 9 जनवरी की सुबह 10 बजे जॉर्ज कैसल कोठी जीर्णोद्धार का लोकार्पण करेंगे। पार्क में टाइगर सफारी के लिए खरीदी गईं 2 नई जिप्सी का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया 11:45 बजे नक्षत्र गार्डन में विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद 2:45 बजे बदरवास के बूढाडोंगर और 3 बजे बांसखेड़ी गांव पहुंचेंगे। खरैह में 4:15 बजे क्रिकेट मैच के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। पिछोर में शाम 7:15 बजे विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मान समारोह के बाद अशोकनगर के चंदेरी में रात्रि विश्राम करेंगे।