शिवपुरी। शिवपुरी जिले कोलारस के कोतवाल के ट्रांसफर के योग बन चुके है और कोलारस के टीआई अजय जाट की कुंडली में सिंधिया के रास्ते में चक्का जाम के घटनाक्रम ने दशा बदल दी। इस कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि कोलारस के कोतवाल की कुंडली में थाने विहीन होने का योग बन गया है।
बीते दिनो कोलारस में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिले का रास्ता रोका गया था। यहां कोलारस पुलिस ने एक मामले मे मामला दर्ज नहीं किया था। इसी दिन से अनुमान लगाया जा रहा था कि कोलारस के कोतवाल अजय जाट के ट्रांसफर के योग बन रहे है। वही कोलारस थाने पुलिस की खाते में दो दर्जन से अधिक चोरियां पेंडिंग है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड कुछ दिनो में शिवपुरी जिले के आधा दर्जन से अधिक थानो की सर्जरी कर सकते है। इस लिस्ट में कोलारस थाने का नाम प्रथम है वही इसके अतिरिक्त मायापुर थाना,पिछोर थाना,दिनारा थाना,अमोला थाना,सिरसौद थाना,सुभाषपुरा थाना और अमोला थाने के थानेदारों की बदली हो सकती है। वही खोड चौकी के प्रभारी भी बदल सकते है। लिस्ट बनकर तैयार हो चुकी है बस अंतिम मुहर बाकी है। इस लिस्ट में नरवर थाना भी आ सकता है।