SHIVPURI NEWS - पहरिया पेट्रोल पंप पर दो बाइकों में भिड़ंत: एक ने दूसरे के सिर पर पटका पत्थर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना के ग्राम राजापुर से अपने घर लौटते समय दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक घायल हो गया जिसके बाद दोनों युवकों में भिड़ंत को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद युवक की मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार वीरन झा पुत्र रतिराम झा ने निवासी ग्राम हुरी ने बताया कि मेरा बेटा वीरन झा बीते 2 दिसंबर 2024 को शाम करीब 6.45 बजे मोटरसाइकिल से ग्राम राजापुर से अपने घर ग्राम हुरी आ रहा था तभी रास्ते में पहरिया पेट्रोल पंप के सामने से पेट्रोल पंप से निकलते हुए बिना लाइट की मोटरसाइकिल जिसका नंबर एमपी 33 एम डी 2013 के चालक रमाकांत लोधी ने सामने से मेरी बाइक में टक्कर मार दी जिससे मै घायल हो गया।

जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक रमाकांत लोधी ने कहा तुमने मेरी बाइक में टक्कर क्यों मारी यह कहकर उसके दो अन्य साथी सोनू लोधी, रोहित लोधी निवासी ग्राम धपौरा ने मारपीट कर सिर पर पत्थर पटक दिया व फरार हो गये।