शिवपुरी। शिवपुरी के किसान डीएपी-यूरिया की उपलब्धता और बिजली आपूर्ति की समस्या से परेशान हैं। ऐसी ही और समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने आज सोमवार को 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा है।
किसानों ने कहा कि डीएपी और यूरिया की उपलब्धता को लेकर लगातार परेशानी हो रही है। शासकीय गोदामों में खाद उपलब्ध नहीं हो रही है, जबकि निजी दुकानों पर यह ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ब्रजेश धाकड़ ने राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पटवारी से लेकर तहसीलदार तक की मिलीभगत से किसानों से रिश्वत ली जा रही है। जमीन से जुड़े कार्य जैसे नामांतरण, बंटवारा, फौती आदि बिना रिश्वत के पूरे नहीं होते हैं।
मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
10 एचपी के पंप कनेक्शन को 12 एचपी कर दिया है। इसके अलावा किसानों ने बिजली आपूर्ति का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को पंप लाइन के लिए निर्धारित 10 घंटे की बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही। कई बार मेंटेनेंस के नाम पर बिजली दिनभर गायब रहती है।
वहीं उन्होंने किसानों के बिजली कनेक्शन के एचपी बढ़ाने को लेकर भी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि बिना जांच के 10 एचपी के पंप कनेक्शन को 12 एचपी और 15 एचपी कर दिया गया है, जिससे किसानों पर बिजली बिल का भार बढ़ गया है।
मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे
भारती किसान संघ पोहरी के ब्लॉक अध्यक्ष देवेश धाकड़ ने किसानों को दी जा रही नकली बीज, खाद और कीटनाशक बेचने वाले प्राइवेट कृषि केंद्रों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद इन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।