शिवपुरी। शिवपुरी में मध्यप्रदेश आजाद कोटवार कर्मचारी संघ ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कोटवारों की मुख्य मांग है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित वर्दी सामग्री की राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा की जाए।
राजस्व आयुक्त भोपाल ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में आदेश जारी कर वर्दी की राशि आरसीएमएस सॉफ्टवेयर में पंजीकृत कोटवारों के खातों में सीधे भेजने के निर्देश दिए थे। प्रत्येक कोटवार को 2 जोड़ी वर्दी, 1 जोड़ी जूता और 1 टॉर्च की राशि मिलनी है।
'रेडिमेड वर्दी सही साइज की नहीं होती'
कोटवार संघ ने हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश का हवाला देते हुएरे कहा कि तैयार वर्दी अक्सर सही साइज की नहीं होती और गुणवत्ता भी खराब होती है। इसलिए वे राशि सीधे अपने खातों में चाहते हैं, जिससे वे अपनी पसंद के अनुसार वर्दी सिलवा सकें।
हड़ताल पर जाने की चेतावनी
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अन्य जिलों में कोटवारों को यह राशि मिल चुकी है, लेकिन शिवपुरी में अभी तक नहीं मिली है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो जिले के सभी कोटवार सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे।