बदरवास। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा से मिल रही है,बताया जा रहा है कि बदरवास के पास सुमेला ईश्वरी के आॅब्रर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने एक लोडिंग ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग आटो 4 गुलाटे खा गया। इस घटना में लोडिंग में बैठे एक अधेड की मौत हो गई,वहीं कार चालक के समय पर एयर बैग खुलने के कारण मामूली चोटे आई है।
जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर 1 बजे के लगभग सुमेला ईश्वर के ओवर ब्रिज पर गुना की ओर से आ रहे एक लोडिंग वाहन में एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने लोडिंग मे पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की लोडिंग ने चार गुलाटी लगा दी। इस घटना में लोडिंग का ड्राइवर कमलेश पुत्र परसादी लाल ग्वाल उम्र 50 वर्ष निवासी बदरवास घायल हो गया वही लोडिंग में बैठे गोपाल पुत्र हरिराम ओझा उम्र 56 वर्ष निवासी बदरवा गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान गोपाल की मौत हो गई। गोपाल कार पेंटर था और वह ईश्वरी गांव से लौट रहा था। वही इस टक्कर के के कारण समय पर कार के एयर बैंग खुल गए इस कारण कार चालक नवल सिंह यादव निवासी बक्सपुर को मामूली चोटे आई है। बदरवास थाना पुलिस ने नवल सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।