SHIVPURI NEWS - डीजे की आवाज स्टेडियम से कोर्ट तक पहुंच रही थी, जब्त

Bhopal Samachar

खनियाधाना। क्रिकेट मैच के दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था, जिसकी आवाज नजदीक ही लगे न्यायालय परिसर तक पहुंच रही थी। पुलिस ने पहुंचकर डीजे जब्त कर लिया है। प्रोपराइटर पर अपराध पंजीबद्ध कर गाड़ी सहित डीजे पुलिस थाने रखवा दिया है। मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जेएमएफसी खनियाधाना से पुलिस थाने आवेदन पहुंचा कि चंद्रशेखर आजाद स्टेडियम में डीजे बज रहा है। इस कारण आसपास लोगों को काफी समस्या हो रही है। एएसआई प्रकाश सिंह कौरव आरक्षक हेमसिंह व विकास चौधरी को लेकर स्टेडियम पहुंच गए।

क्रिकेट मैच के दौरान डीजे काफी तेज आवाज में बजाया जा रहा था। पुलिस को आया देख मौके से युवक भाग निकले। बिना नंबर की महिंद्रा कंपनी की पुरानी गाड़ी पर डीजे लगा था। डीजे पर, राजेश डीजे मुहारी एवं प्रोपराइटर संजीव झा लिखा था।

डीजे जब्ती में लेकर थाने आए और बीएनएस की धारा 270, 292, 293 एवं मप्र कोलाहल अधिनियम की धारा 15, एमव्ही एक्ट की धारा 146/196, 3/181 के तहत कायमी की है। गाड़ी में रजिस्ट्रेशन कॉपी मिली, जिसमें यूटी व्ही 3480, इंजन 7108328 लिखा है।