SHIVPURI NEWS - महावीर नगर के नाले पर बन रहे प्राइवेट पुल पर नया विवाद सामने आया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित महावीर नगर से निकले नाले पर एक जैन समाज एक प्राइवेट पुल का निर्माण किया जा रहा है। शुरुआत में पुल की परमिशन नही होने के आरोप लग रहे थे। वही 21 जनवरी को इस पुल के निर्माण को लेकर एक नई शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पुल के निर्माण की जो जमीन उपयोग की जा रही है यह जमीन हमारी है उस पर जबरिया कब्जा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता को डराया धमकाया जा रहा है। प्रशासन ने अभी प्रथम शिकायत की निराकरण नही किया उससे पहले यह दूसरी शिकायत प्रशासन के पास पहुंच चुकी है।

वही इस पुल का निर्माण जैन समाज द्वारा किया जा रहा है समाज के लोगों का कहना है कि यह जमीन राज होटल के मालिक राजमल गुप्ता से खरीदी है और इसके पुल निर्माण की विधिवत परमिशन ली है,लेकिन अभी ना ही प्रशासन और ना ही पुल निर्माण करने वालो ने यह परमिशन सार्वजनिक की है।

पुरानी शिवपुरी के गढडा मोहल्ला में निवास करने वाली तुलसा पत्नी विजयनारायण कुशवाहा ने 21 जनवरी को कलेक्टर शिवपुरी से शिकायत की है कि महावीर नगर के नाले पर एक अवैध रूप से पुल का निर्माण किया जा रहा है। इस पुलिस का निर्माण में जो जमीन उपयोग में ली जा रही है उसका सर्वे क्रमांक 293,294,301,296 है।

इस जमीन का मालिकाना हक मेरे पास है,इस जमीन की अनाधिकृत रूप से बाउंड्री करा दी है और मेरे आने जाने का रास्ता भी बंद कर दिया है। इस जमीन  का पुल बनाने वाले लोगो ने अनाधिकृत रूप से कब्जा किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि इस पुल को तत्काल रोका जाए और मेरी जमीन को कब्जा मुक्त किया जाए।