शिवपुरी। मैं आपके लिए कोई नेता, भारत सरकार का मंत्री या सांसद नहीं हूं आपके लिए मैं अगर कुछ हूं तो आपके घर आपके परिवार का सदस्य हूं आपके दिल में स्थान पाने की कोशिश है। यह बात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान टॉप फाइव में पांच पोलिंग बूथ कमेटियों के सदस्यों का सम्मान भी किया गया।
सिंधिया ने कहा कि चुनाव आता है तो प्रत्याशी घर-घर भटकता है, समाज के एक-एक व्यक्ति के पास जाता है। प्रत्याशी कार्यकर्ताओं से कहता है आप आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं। चुनाव खत्म हो जाता है तो कार्यकर्ता को बहुत कम लोग जानते हैं। मैंने चुनाव के समय वादा किया था आपका और मेरा संबंध कार्यकर्ता व प्रत्याशी का नहीं है आपका मेरा संबंध पारिवारिक है यह वह शिवपुरी है जो सिंधिया परिवार के द्वारा स्थापित की गई पुरी है। मेरा और आपका माटी का संबंध है। आप हो तो मैं हूं। चुनाव के समय जिस पोलिंग से ज्यादा वोट आए वहां 10 लाख का काम मैंने सांसद निधि से डलवाए आज हम खड़े हैं तो आपकी बदौलत खड़े हैं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अग्रसर हुआ
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अग्रसर हुआ है। पहले टर्म भारत को दुरुस्त करने के लिए, दूसरा टर्म भारत के तिरंगे को विश्व पटल पर व चांद पर गाढकर रखने के लिए, तीसरा टर्म यानी 3 गुना ज्यादा मेहनत, तीन गुना ज्यादा समर्पण, तीन गुना ज्यादा रिजल्ट प्रधानमंत्री जी मैं और आप मिलकर पूरे देश को देंगे।
केन-बेतवा हुआ पार्वती-चंबल लिक योजना से शिवपुरी की 2 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि पानी की योजना जो केन बेतवा नदी को जोड़ने के आधार पर 44000 करोड़ की है उससे 13 जिले प्रभावित होंगे जिससे 6 लाख हेक्टर भूमि सिंचित होगी जिसमें सबसे ज्यादा जिला कोई लाभान्वित होगा तो वह शिवपुरी है 6 लाख हेक्टर में से 47000 हेक्टर शिवपुरी की भूमि संचित होगी और दूसरी तरफ पार्वती चंबल लिंक योजना मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने राजस्थान की सरकार के साथ मिलकर करवाया है। 44000 करोड़ की योजना से 10 जिले प्रभावित होंगे। इन 10 जिलों में अगर एक जिला है तो मेरी शिवपुरी है इस हिसाब से आपको दाएं तरफ से पानी व वाएं तरफ से पानी मिलने वाला है। योजना से 8 लाख हेक्टर भूमि सिंचित होगी जिसमें शिवपुरी की 120000 हेक्टर भूमि सिंचित होगी यानी कि दोनों योजनाएं मिलाकर कुल 2 लाख हेक्टर भूमि शिवपुरी की संचित होगी।
बूथ कमेटी के सदस्यों को मंच पर बैठाकर किया सम्मानित
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि जो भी बूथ अध्यक्ष व उनकी टीम सबसे ज्यादा मत डलवाएगी उसको मंच पर बैठाकर कर सम्मानित किया जाएगा और वह खुद नीचे सामने बैठेंगे। ऐसे 294 बूत अध्यक्ष व उनकी टीम है जिनको सम्मानित किया गया इसमें से टॉप फाइव में आए उनको मंत्री सिंधिया ने मंच पर बुलाया और सम्मान किया। इनमें से बुथ क्रमांक 211 ग्रामीण मंडल से बूथ अध्यक्ष हरकन्त गुर्जर ने चुनाव में 239 मत डले जिसमें 223 मत भाजपा को मिले इन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर बूथ क्रमांक 231 शिवराज से भारत लाल लोधी व उनकी टीम ने 356 में से 313 मत भाजपा के पक्ष में डलवाए। तीसरे नंबर पर खैरोंना बुथ रहा अध्यक्ष हनुमंत सिंह गुर्जर 582 मत में से 496 मत भाजपा के पक्ष में डलवाए। चतुर्थ नंबर पर खोड रहा जिसमें अरविंद लोधी व उनकी टीम ने 636 में से 542 मत भाजपा के पक्ष में डलवाए हैं। इसी तरह पांचवें नंबर पर बड़ा गांव बूथ अध्यक्ष शिवनारायण रहे जिन्होंने 264 में से 227 मत डलवाए।