बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना सीमा में आने वाले बनवारी पुरा गांव में निवास करने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक आज दोपहर 12 बजे मोटर चालू करते समय करंट लग गया। गंभीर रूप से घायल हुए हुए युवक को बैराड के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खेरारा के गांव बनवारी पुरा में निवास करने वाले युक शिंभू लोकेंद्र कुशवाह उम्र 32 साल पुत्र शिम्भु कुशवाह ने गांव में रहने वाले छोटे शर्मा की जमीन बटाई से ली थी। इन जमीन में लोकेंद्र कुशवाह ने गेहूं की फसल की थी।
आज शुक्रवार को दोपहर के समय लोकेन्द्र जमीन के पास एक सरकारी तालाब में से अपनी गेंहू की फसल को पानी दे रहा था। बताया जा रहा है कि लोकेन्द्र ने जैसे ही मोटर पंप चालू किया उसकी समय उसे करंट लग गया और वह मोटर से ही चिपक गया और बुरी तरह झुलस गया।
इस घटना को पास के खेता में कृषि कार्य कर रहे अन्य किसानों ने देखा तो लोकेन्द्र को तत्काल बैराड़ के अस्पताल ले कर आए। डॉक्टरों ने लोकेन्द्र की जांच उसे मृत घोषित कर दिया।