SHIVPURI NEWS - कुंभ के मेले में मंहत श्री बलराम दास महाराज को मिली मडामंडलेश्वर की उपाधि

Bhopal Samachar

बामौर कलां। धार्मिक एवं सुखद खबर संतो की तपोभूमि प्रयागराज महाकुंभ की भूमि से है। श्री सिद्ध बाबा पोला पहाड़ धाम बामौर कलां जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश के महंत श्री बलराम दास महराज जी को महामंडलेश्वर की उपाधि से सम्मानित किया गया है।

यह सम्मान उन्हें उनकी आध्यात्मिक सेवाओं और समाज में उनके योगदान के लिए दिया गया है। महामंडलेश्वर की उपाधि हिंदू समुदाय में एक उच्च आध्यात्मिक उपाधि है, जो आध्यात्मिक नेताओं और संतों को दी जाती है।

महंत श्री बलराम दास महराज जी को यह उपाधि प्रयागराज महाकुंभ की भूमि पर दी गई, जो हिंदू धर्म के लिए एक पवित्र स्थल है। यह उपाधि उन्हें उनकी आध्यात्मिक सेवाओं और समाज में उनके योगदान के लिए दी गई है।