SHIVPURI NEWS - टीनशेड के नीचे बिक रही थी स्मैक, पुलिस ने पकड लिया

Bhopal Samachar
करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा थाना पुलिस से मिल रही है कि पुलिस द्वारा 12 ग्राम स्मैक कीमती 1 लाख 21 हजार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं।

जानकारी के अनुसार 2 जनवरी 2025 को रात के समय थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि गल्ला मंड़ी के पास एक युवक मादक पदार्थ लेकर खड़ा हुआ हैं जिसके बाद पुलिस तत्काल ही वहां पहुंची और एक युवक को टीनसेट के नीचे खड़ा पाया। पुलिस को आता देख युवक भागने लगा।

तभी पुलिस ने उसे पकड़ा और उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम बल्लो उर्फ भगबान सिहं कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह उम्र 35 साल निवासी ग्राम वाँसगढ का होना बताया। उक्त ब्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो उसके दाहिनी तरफ की लोअर की जेब से पारदर्शी पालीथिन की थैली में भूरे रंग का पाउडर स्मैक एवं बायें तरफ लोअर की जेब से एक इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा व एक प्लास्टिक की पारदर्शी पन्नी मिली व जैकेट की दाहिनी जेब मे 250 रूपये नगदी मिले, कुल मशरूका कीमती 1,21,000 रुपये बरामद कर जप्त किया गया। तथा आरोपी बल्लो उर्फ भगवान सिंह कुशवाह को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 03/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

आरोपी का आपराधिक रिकाँर्ड निम्न है
आपराधि रिकाँर्ड
बल्लो उर्फ भगबान सिहं कुशवाह पुत्र सीताराम कुशवाह उम्र 35 साल नि0 ग्राम वाँसगढ
क्र. अप.क्र. धारा रिमार्क
01 70/14 34(1) आबकारी एक्ट -
02 364/14 34(1) आबकारी एक्ट -
03 724/15 34(1) आबकारी एक्ट -
04 462/18 34(1) आबकारी एक्ट -
05 03/25 8/21 एनडीपीएस एक्ट -

बरामद माल –
01.12 ग्राम स्मैक कीमती 1,20,000 रूपये , 02.एक इलेक्ट्रोनिक तौलकांटा कीमती 1000 रूपये, 03.नगदी -250 रूपये

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि बीआर पुरोहित,सउनि पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, आर0 965 सुरेन्द्र सिहं रावत, आर0 895 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र सिंह,आर0 117 चालक रामअवतार सिंह, आर 1011 संदीप सिंह चौहान , आर 639 सोनू श्रीवास्तव ।