SHIVPURI NEWS - ब्राह्मण रत्न पुरस्कार समिति ने किया ​सिविज जज बनी महिमा शर्मा का सम्मान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की बिटिया शिक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा भाटी वाले जी की सुपुत्री कुमारी महिमा शर्मा का छत्तीसगढ़ सरकार में सिविल जज के पद पर चयन होने पर शिवपुरी ब्राह्मण रत्न पुरस्कार समारोह एवं ब्राह्मण विवाह सम्मेलन समिति शिवपुरी द्वारा उनके निज निवास पर पहुंचकर पहुंचकर ब्राह्मण रत्न पुरस्कार समिति द्वारा भव्य अभिनंदन एवं स्वागत किया गया।

शिवपुरी के जिले के होनहार बच्चों को इस समिति द्वारा समय-समय पर सम्मान करती आ रही है अभी हाल ही में माह नवंबर में 70 से बच्चों का सम्मान कर चुकी है इसी के तारतम्य में कुमारी महिमा जी का आज फूल मालाओं और शॉल-श्रीफल से अभिनंदन किया गया।

इस शुभ अवसर पर समिति के संयोजक पंडित राजेंद्र पिपलोदा, पंडित हरिशंकर दुबे, बांकड़े वाले रामजीलाल शर्मा, पूर्व ब्रांच मैनेजर रामप्रकाश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विवाह सम्मेलन राम प्रकाश जी मुदगल, राजू शर्मा पिपघार, धर्मेंद्र भारद्वाज, राजेश पाठक, बृजेश शुक्ला सुआ टोर, राजवीर शर्मा टौरिया, प्रकाश पांडे, रामाशंकर शर्मा इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे