SHIVPURI NEWS - रविवार को सूर्यदेव रहे अवकाश पर एक दिन में लुढक गया पारा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में एक बार फिर पारा गिरने लगा है। आज रविवार की सुबह कोहरा छाया रहा साथ ही रात का पारा 9 डिग्री तक लुढ़क गया था। जबकि शनिवार को 3.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 26 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन आज रविवार की दोपहर अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक जिले में पारे में गिरावट देखने को मिलेगी। दिन के समय हल्की धूप देखने को मिलेगी, लेकिन सुबह और रात के वक्त ठंड बढ़ेगी। साथ ही कोहरे का असर भी बना रहेगा।

आज रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह के समय हल्का कोहरा रहा,आसमान में छाए बादल और सूर्य लुका छुपी का खेल खेलते रहे।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक जिले में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। खासकर, ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर अधिक देखने को मिलेगा। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करें।