SHIVPURI NEWS - मातृ शक्ति ने वितरित की सफाई कर्मियों को गर्म मोदी जैकेट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज मकर संक्रांति पर दान करने का बडा महत्व होता है। इस दान के पर्व पर शिवपुरी की मातृशक्ति के महिला समन्वय ग्रुप की सभी महिलाओं ने शहर को साफ करने की जिम्मेदारी को उठाने वाले महिला और पुरुष सफाई कर्मियों को इस कडकडाती ठंड से बचने के लिए गर्म जैकेट का वितरित की।

महिला समन्वय की विभाग सयोजिका डॉक्टर सुषमा पांडे ने बताया कि वर्तमान समय में कडकडाती सर्दी है। हमारे शहर को साफ करने वाले महिला और पुरुष सुबह चार बजे से शहर की सड़कें सहित शहर को साफ करने की जिम्मेदारी लेते हुए अपने काम पर निकल जाते है,यह हमारे पर्यावरण मित्र है इनकी साफ सफाई से हमारा शहर स्वच्छ रहता है इसलिए इनका स्वास्थ्य की चिंता करना भी हमारा परम दायित्व है।

इस कारण ही हमने आज जरूरतमंद सफाई कर्मियों को बदरवास की गरम मोदी जैकेट बाटने का निर्णय लेते हुए हमारी महिला शक्ति ने आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगभग 100 जैकैटो का वितरण किया है।

मातृशक्ति पहुंची वृद्ध आश्रम में
मातृशक्ति ने आज वृद्ध आश्रम में जाकर सभी बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों को जैकेट वितरित की जिसमें डॉ सुषमा पांडेय,किरण उप्पल,आरती जैन,रेनू शर्मा सुंदरी चौहान,पिंकी गोस्वामी,प्रीति शुक्ला,ज्योति त्रिवेदी,मंजू शाक्य,सीमा वर्मा एवं सभी महिलाओं ने योगदान दिया।