SHIVPURI NEWS - गाजीगढ़ से लौट रहे पति-पत्नी में आइशर ने मारी टक्कर, घायल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही है जहां आज एक तेज रफ्तार आयशर ने बाइक सवार पति पत्नी में टक्कर मार दी जिससे बाईक पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे तत्काल ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका उपचार जारी हैं।

जानकारी के अनुसार रविंद्र धाकड़ ग्राम बैराड़ ने बताया कि मेरा भाई नरेंद्र धाकड व भाभी सुशीला धाकड़ गाजीगढ किसी काम से गये थे तथा आज शुक्रवार दोपहर जब वह गाजीगढ से अपने घर बैराड़ आ रहे थे तभी एक तेज रफतार आइशर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।