शिवपुरी। शहर में विभिन्न कंपनियों में मोबाइल टावर लगाने की होड़ लगी हुई है। इसी क्रम में वार्ड क्रमांक-20 में एक नई कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। लोगों ने इस टावर को लगाने का विरोध दर्ज कराते हुए नगर पालिका सीएमओ सहित कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर उक्त मोबाइल टावर पर रोक लगाने की मांग की है।
आक्रोशित वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में तारकेश्वरी कालोनी में पूर्व में ही 2 टावर लगे हुए हैं जो 100 मीटर के दायरे में हैं। अब कंपनी द्वारा पूर्व में लगे टावर से 10 मीटर दूरी पर एक और टावर लगाया जा रहा है। | जिससे सभी वार्ड वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड वासियों का कहना है कि वह किसी भी हालत में इस टावर को नहीं लगने देंगे फिर चाहे इसके लिए वार्ड वालों को हिंसा पर ही उतारू क्यों न होना पड़े।
क्षेत्रीय पार्षद विजय शर्मा का कहना है कि टावर को लगाने के संबंध में न तो नगर पालिका से कोई अनुमति ली गई है और न ही भौतिक रूप से इस बात का सर्वे किया गया है कि वहां पहले से कोई मोबाइल टावर लगे हैं या नहीं।