SHIVPURI NEWS - ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को रौंद दिया दिया, ड्राइवर की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के पास सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर शनिवार की दोपहर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा ड्राइवर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

जानकारी के मुताबिक सिरसौर निवासी अमर सिंह पिता मेवालाल लोधी अपनी बैटरी चालित टैक्सी में दो महिला यात्रियों को लेकर सिरसौद से करैरा के लिए निकला था। इस बीच सिरसौद हाई स्कूल के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रिक्शा को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा ड्राइवर सड़क पर गिर और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। ट्रैक्टर ड्राइवर रेत खाली कर लौट रहा था, इसी दौरान जल्दबाजी में उसने अमर को कुचल दिया।

ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पकड़ा
दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही अमोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।